ASANSOL

पश्चिम बंग हिंदी अकादमी एवं सूचना व संस्कृति विभाग द्वारा हिंदी दिवस समारोह

पश्चिम बर्दवान, पूर्व बर्दवान, वीरभूम तथा पुरूलिया के हिंदी माध्यम विद्यालय महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भागीदारी की

बंगाल मिरर,‌ आसनसोल : पश्चिम बंग हिंदी अकादमी एवं सूचना व संस्कृति विभाग पश्चिम बंगाल के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार बी.एन.आर. स्थित रवींद्र भवन में “हिंदी दिवस समारोह 2023” का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता मूलक आयोजन में राज्य के चार जिलों क्रमशः पश्चिम बर्दवान, पूर्व बर्दवान, वीरभूम तथा पुरूलिया के हिंदी माध्यम विद्यालय महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भागीदारी की। समस्त प्रतियोगिता को चार वर्गों में बांटा गया वर्ग क में कविता आवृत्ति एवं लोक गायन प्रतियोगिता, वर्ग ख में आशु भाषण एवं सामूहिक लोकनृत्य प्रतियोगिता, वर्ग ग में हिंदी ज्ञान एवं लघु नाटक प्रतियोगिता, तथा वर्ग घ में चित्रांकन एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित हुई।

इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे हिंदी विश्वविद्यालय हावड़ा के पूर्व कुलपति डॉ दामोदर मिश्र एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में वर्तमान हिंदी विश्वविद्यालय हावड़ा के कुलपति प्रोफेसर विजय कुमार भारती । इनके अलावे रानीगंज के पार्षद रूपेश यादव जी दुर्गापुर नगर निगम प्रशासन बोर्ड के सदस्य धर्मेंद्र यादव , जिला सूचना एवं संस्कृति अधिकारी अजीजुर रहमान , दुर्गापुर अनुमंडल के सूचना एवं संस्कृति अधिकारी स्वरूप चटर्जी, पश्चिम बंगा हिंदी अकादमी के सदस्य मनोज यादव एवं दुर्गापुर हिंदी भाषा मंच के समन्वयक जे.पी. एन ओझा । इस आयोजन में हिंदी भाषा साहित्य, संस्कृति एवं कला का अनूठा दृष्टांत देखने को मिला।

चारों जिलों को मिलाकर करीब 102 हिंदी संस्थाओं के लगभग 700 प्रतिभागियों एवं 900 हिंदी प्रेमियों ने कार्यक्रम में शिरकत की। समारोह के आयोजन में समन्वयक मनोज यादव, सह-समन्वयक गौतम लामा, मंच- संचालक दिनेश राम, मुकेश झा, अजय कुमार, दीपक कुमार, संतोष शर्मा, विजय आर्य, सुशील शर्मा, सुधीर वर्मा, रवि शंकर चौबे आदि का योगदान सराहनीय रहा ।

Leave a Reply