सीतारामपुर की समस्यायें दूर करने के लिए पार्षद ने रेलवे को दिया ज्ञापन
बंगाल मिरर, सीतारामपुर : आसनसोल नगरनिगम के वार्ड संख्या 18 के सीतारामपुर इलाके में रेलवे क्षेत्र में विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर पांच सूत्री ज्ञापन पार्षद अमित तुलस्यान सोनू के नेतृत्व में बुधवार को सीतारामपुरआइओडब्लू को दिया गया।इस दौरान वार्ड के नागरिकों में अजीत बाउरी, परितोष मंडल, बापी मंडल, बिद्युत मंडल, ऋषि यादव, ऋषि अग्रवाल, शुभम मिश्रा आदि मौजूद थे।
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/05/img-20240520-wa01481045365085360283686-500x428.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/09/img-20240909-wa00806721733580827251668.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/12/fb_img_17339279922403722767543487143310-476x500.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2023/10/IMG-20231011-WA0107-500x281.jpg)
पार्षद अमित तुलस्यान ने कहा कि सीतारामपुर टैगोर मैदान में दुर्गापूजा का आयोजन किया जाता है। यहां तैयार भी चल रही है। लेकिन यहां रेलवे द्वारा नालियों का गंदा पानी बहाया जा रहा है। पूजा में गिनती के दिन बचे हैं। रेलवे इस जगह में पानी बहाना रोके तथा मैदान को साफ – सुथरा रखे। इसके साथ ही इलाके की सड़क जर्जर हो चुकी है। इसके कारण इलाके के लोगों को काफी परेशानी हो रही है। सीतारामपुर स्टेशन जानेवाले यात्रियों को भी कठिनाई होती है।
रेल कालोनी में खाली एवं परित्यक्त आवास अनैतिक कार्यों का अड्डा बन गया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही रेलवे द्वारा समस्याओं के समाधान के लिए ठोस कदम नहीं उठाया गया तो नागरिकों को लेकर वृहद आंदोलन किया जायेगा।