ASANSOL

Asansol : धेमोमेन में ट्विन टावर, भारी भीड़ उमड़ेगी, सीपी ने दिये विशेष निर्देश

बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Twin Tower Pandal Asansol ) आसनसोल के धेमोमेन कोलियरी में इस वर्ष दुर्गापूजा का पंडाल मलेशिया के ट्विन टावर की तर्ज पर बनाया गया। पिछले वर्ष यहां बुर्ज खलीफा का पंडाल देखने के लिए रिकॉर्ड भीड़उमड़ी थी। इस बार भी भीड़ के मद्देनजर पूजा आयोजकों को विशेष इंतजाम का निर्देश दिया गया। पुलिस कमिश्नर सुनील कुमार चौधरी खुद पूरी टीम के साथ यहां की व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे। पुलिस अधिकारियों को पार्षद संजय नोनिया एवं कमेटी पदाधिकारियों ने सम्मानित किया

पुलिस की ओर से आयोजकों को इस बार धेमोमेन में पार्किंग के लिए अधिक जगह उपलब्ध कराने को कहा। इसके साथ ही सड़के के दोनों किनारे लगनेवाली दुकानों को खाली स्थान पर दूर लगाने का निर्देश दिया है।  इसकी तैयारी भी की जा रही है। उल्लेखनीय है कि बीते वर्ष यहां जबरदस्त भीड़उमड़ी थी। भीड़ के कारण पूजा के दिनों में आसनसोल तक जाम लग गया था। इसलिए इस वर्ष विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है।

Leave a Reply