ASANSOL

डेंगू की रोकथाम जागरूकता के लिए निकला टैब्लो

बंगाल मिरर, आसनसोल : दुर्गापूजा के उपलक्ष्य में आसनसोल नगर निगम द्वारा प्रचार वाहन ( टैब्लो ) निकाला गया। टैब्लो को मेयर बिधान उपाध्याय, चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, एमएमआईसी गुरूदास चटर्जी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि दुर्गापूजा के अवसर पर यह विशेष टैबलो निकाला गया। इसके माध्यम से लोगों को डेंगू की रोकथाम के बारे में जागरूक किया जायेगा।

आसनसोल नगर निगम के प्रयासों से डेंगू पर काफी हद तक नियंत्रण पा लिया गया है लेकिन अभी भी कुछ इलाकों में डेंगू का असर देखा जा रहा है। इसके अलावा त्यौहार के दौरान जागरूकता तथा प्रशासन के निर्देशों के पालन करने की जानकारी दी जाएगी । यह टैब्लो आसनसोल नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न इलाकों की परिक्रमा करेगी।

Leave a Reply