ASANSOL

RAILPAR की सड़कें पूजा से पहले मरम्मत के लिए मेयर से मिले बोरो चेयरमैन

बंगाल मिरर, आसनसोल: दुर्गोत्सव से पहले आसनसोल नगर निगम बोरो तीन के चेयरमैन उत्पल सिन्हा ने सोमवार को मेयर बिधान उपाध्याय से मिलकर रेलपार अंचल बोरो तीन के अधीन विभिन्न वार्ड की जर्जर सड़कों की मरम्मत की मांग की है। जिससे दुर्गापूजा के दौरान पूजा दर्शनार्थियों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। उनके साथ टीएमसी नेता राजा गुप्ता भी थे।

 बोरो चेयरमैन उत्पल सिन्हा ने  वार्ड नंबर 27 ,29 में सफी मोड़ बरूआ बाज़ार से लेकर धादका होते हुए तपसी बाबा मोड़ तक तथा वार्ड 30 में दुर्गा मंदिर से लेकर दक्षिणा काली मंदिर तक, वार्ड 14, 15 के अधीन तपसी बाबा मंदिर से लेकर आरसीआइ, वार्ड 31 में दोमोहानी रेल कालोनी  ब्रिज तक की सड़क मरम्मत की मांग की है। वार्ड 29 के तृकां कार्यकर्ता राजा गुप्ता ने कहा रेलपार अंचल की जर्जर सड़क की मरम्मत की मांग दुर्गापूजा से पहले कराने की है। उल्लेखनीय है कि रेलपार अंचल के सभी इलाको में सड़क की हालत काफी खराब है, सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई है। वहीं बिजली विभाग द्वारा जहां – तहां अंडरग्राउंड कार्य के लिए सड़क खोदकर छोड़ दिया गया है।

Leave a Reply