KULTI-BARAKAR

Barakar : सनसनीखेज वारदात, एक ही परिवार के 3 फंदे से लटके मिले, सुसाइड नोट भी

प्राथमिक अनुमान आर्थिक तंगी के कारण की आत्महत्या, पुलिस कर रही जांच

बंगाल मिरर, संजीव यादव, बराकर : ( Asansol Barakar News Today ) शिल्पांचलवासी एक ओर दुर्गोत्सव के रंग में डूबे हुए थे, वहीं दूसरी ओर कुल्टी थाना अंतर्गत बराकर पुलिस फाड़ी के बेगुनिया नाला पाड़ा इलाके में सनसनीखेज घटना सामने आई। यहां  स्थित एक घर से एक ही परिवार के तीन सदस्यों का अलग -अलग दो कमरों मे फंदे से लटकता शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई, हैरानी की बात यह है की तीनो शव के पास पुलिस ने तीन सुसाइट नोट भी बरामद किये हैं, पुलिस द्वारा बरामद सुसाइट नोट मे क्या लिखा है क्या नही इस बात का पुलिस ने फिलहाल मीडिया के सामने खुलासा नही किया यह का पुलिस की जाँच चल रही है, जाँच पूरी होने के बाद कुछ बताया जाएग

वहीं स्थानीय लोगों ने बताया की यह परिवार बहुत ही सांत स्वभाव का था और काफी मिलनसार भी । वह विश्वास नही कर पा रहे हैं की इलाके का यह शिक्षित परिवार इतना बड़ा कदम कैसे उठा सकते हैं,  तीन सुसाइट नोट के बरामद होने के पीछे क्या राज है, कहीं सच मे आत्महत्या है या फिर हत्या या कुछ औरमृतकों में घर के मुखिया 74 वर्षीय सुदीप्तो राय पिछले कई महीनों से बीमार चल रहे हैं, साथ मे उनके ऊपर दो बैकों से लोन भी लिया हुआ है जिस कारण उनकी आर्थिक व मानसिक स्थिति काफी ख़राब चल रही थी, सुदीप्तो राय का पुत्र अग्नि शंकर राय स्थानीय छात्र और छात्राओं को ट्यूशन पढ़ाकर घर का जैसे -तैसे खर्च चला रहा था, इस परिवार की इतनी स्थिति ख़राब होने के बाद भी उन्होने कभी भी अपना दुख इलाके के लोगों के सामने जगजाहिर नही होने दिया और हर समय हर वक्त लोगों के सामने हँसते नजर आए लोगों का हाल -चाल पूछते नजर आए

उन्होने कहा की जब उनके घर के किसी भी शख्स को देखा नही गया तब वह उनके घर के सामने जाकर उनका दरवाजा खटखटाए अंदर से कोई जवाब नही मिला तब जाकर उन्होने पुलिस को खबर दी जब पुलिस मौके पर पहुँची और घर के अंदर प्रवेश किया तो घर के एक कमरे मे सुदीप्तो राय को फांसी के फंदे से लटकताता देखा गया और दूसरे कमरे मे उनकी 64 वर्षीय पत्नी स्वेता राय व उनके 29 वर्षीय बेटे अग्नि शंकर राय को फांसी के फंदे से लटकता देखा गया, पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर आसनसोल जिला अस्पताल मे पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है और मामले की छान बीन मे जुट गई है

Leave a Reply