Asansol : सड़क हादसे में 2 की मौत
बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol News In Hindi ) आसनसोल शहर के जीटी रोड पर मुर्गाशोल में एकादशी यानि दशमी की रात बीतने के बाद आज अहले सुबह एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में दो मोटरसाइकिल सवारों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आसनसोल दक्षिण थाना क्षेत्र के मोहिशिला कॉलोनी नंबर 1 के राजा दास (31) और बिधान साहा (50) मंगलवार को दशमी की रात के बाद जीटी रोड पर उषाग्राम से मोटरसाइकिल पर आसनसोल बाजार की ओर आ रहे थे. आसनसोल में बुधवार एकादशी की सुबह करीब 4 बजे घटना हुई। आसनसोल दक्षिण थाना क्षेत्र के मुर्गाशोल के पास मोटरसाइकिल एक पिकअप वैन से टकरा गयी. उस मोटरसाइकिल से पिकअप वैन की टक्कर से दो लोग सड़क पर गिर गये। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये।
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/05/img-20240520-wa01481045365085360283686-500x428.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/09/img-20240909-wa00806721733580827251668.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/12/fb_img_17339279922403722767543487143310-476x500.jpg)
![accident sample](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2020/11/accident.jpg)
सूचना मिलने पर आसनसोल दक्षिण थाना पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों को आसनसोल जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने उनकी जांच की और उन्हें मृत घोषित कर दिया। बाद में, दोनों के परिवार के सदस्य आसनसोल जिला अस्पताल आए और शवों की पहचान की। इस घटना से इलाके में शोक का माहौल है।