KULTI-BARAKAR

Barakar के ऐतिहासिक सिद्धेश्वरी मंदिर का ASI टीम ने किया दौरा

बंगाल मिरर, बराकर : कुल्टी के भाजपा विधायक डा. अजय पोद्दार की पहल पर  बराकर के ऐतिहासिक मंदिर श्री श्री सिद्धेश्वरी मंदिर में विकास  कार्य पुरात्तव विभाग द्वारा किया जा रहा है। यहां किये जा रहे कार्य का देखने के लिए केंद्र सरकार के पुरात्तव विभाग की टीम ने दौरा किया। इस दौरान कुल्टी के विधायक डॉ आजय कुमार पोद्दार भी मौजूद थें।

विधायक डा. पोद्दार ने बताया कि यह कार्य मार्च तक समाप्त कर लिया जायेगा। कार्य में हो रहे दिक्कतों को को दूर करने लिए आसनसोल के  मेयर तथा डीएम से बात की जायेगी। ताकि कार्य को जल्द से जल्द पूरा किया जा सके।  उल्लेखनीय है कि कुल्टी के विधायक ने मंदिर के विकास को लेकर केन्द्रीय मंत्री से मुलाकात पत्र दिया था। जिसके बाद मंदिर के विकास के लिए पुरात्तव विभाग ने कार्य शुरू किया है।

Leave a Reply