ASANSOL-BURNPUR

Burnpur में हर्षोल्लास से अखाड़ा निकला

बंगाल मिरर, एस सिंह ,बर्नपुर : बर्नपुर में कई दशकों से अखाड़ा निकाला जाता है। जो लोगों के लिए मुख्य आकर्षण होता है। मंगलवार को विजयदशमी के अवसर पर दशकों से चली आ रही यह परंपरा फिर से हर्षोल्लास के साथ निभाई गयी। मंगलवार के दिन अपराह्न करीब तीन बजे सभी अखाड़ा शिव स्थान मंदिर के निकट जमा हुए। उसके बाद यहां से अखाड़ा स्टेशन रोड होकर निकाला गया। अखाड़ा के आगे बड़े-बड़े पताका लिये लोग चल रहे थे। इस बार इस अखाड़ा में आसनसोल के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा, राज्य के कानून मंत्री मलय घटक समेत कई टीएमसी नेता शामिल हुए।

बहरहाल विभिन्न अखाड़ों में तरह-तरह की झांकियां भी शामिल थीं। अखाड़ा में शामिल लड़कों ने जोरदार करतब भी दिखाये। पूरे स्टेशन रोड से लेकर बारी मैदान तक अखाड़ा और प्रतिमाओं को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग जुटे थे। अखाड़ों पीछे-पीछे एक लाइन से ट्रकों पर मां दुर्गा और अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमाएं थीं। अखाड़ा और शोभायात्रा को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा तगड़ी व्यवस्था की गई थी।

शिवस्थान महाबीर दल अखाड़ा सेंट्रल बर्नपुर की ओर से बिजयदशमी के अवसर पर पगड़ी बितरन का कार्यक्रम किया गया। जिसके अध्यक्ष सह राज्य के मंत्री मलय घटक को अखाड़े के सचिव गौरी शंकर सिंह ने पगड़ी पहनने का सम्मान दिया। इस अवसर पर नरेश अग्रवाल पवन गुटगुटिया कन्हैया लाल शर्मा शंकर शर्मा सुरजीत मक्कड़ डॉ. अभय कुमार झा डॉ. मनीष झा प्रबीर धर भाजपा नेता पवन सिंह पार्षद गुरमीत सिंह अशोक रुद्र सिबानंद बाउरी अक्षय माझी उत्पल सेन संभू गोयल संभू अग्रवाल बलबीर सिंह ओम प्रकाश सिंह सोना गुप्ता अखाड़े के राजेश सिंह मुन्ना यादव बिक्की सिंह वाधवा शशि सिंह दामोदर सिंह निशि कांत सिंह तथा सभी 14 महाबीर दल अखाड़ा को मंत्री की ओर से 10 हजार का अनुदान दिया गया शाम को अखाड़े ने नगर परिक्रमा किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *