ASANSOL

West Bengal Kalipuja Holiday : नवंबर में 15 दिन छुट्टियों में ही बीतेंगे

आज 12 दिन बाद खुल रहे सरकारी कार्यालय

बंगाल मिरर, आसनसोल : ( West Bengal Kalipuja Holiday ) दुर्गोत्सव की लंबी छुट्टी के बाद राज्य सरकार के कार्यालय सोमवार को 12 दिनों के बाद खुलेंगे। रविवार को छुट्टियों का अंतिम दिन था। वहीं दुर्गोत्सव की लंबी छुट्टी के बाद कार्यालय खुलने पर अगले कुछ दिनों तक कर्मियों पर पूजा की खुमारी ही छायी रहेगी। विजय मिलन के बधाईयों का दौर चलेगा। गौरतलब है कि दुर्गापूजा के पहले आखिरी बार 17 अक्टूबर को कार्यालय खुले थे। 29 अक्टूबर तक दुर्गापूजा और लक्खी पूजा की छुट्टी थी। इसके बाद अब कालीपूजा और दीपावली के दौरान भी लगातार छुट्टियां रहेंगी।

a group of people at work throwing papers
Photo by Yan Krukov on Pexels.com

नवंबर माह में कालीपूजा एवं दीपावली के दौरान लगातार छुट्टियां मिलेंगी। 11 नवंबर से 16 नंबर तकर लगातार छुट्टियां रहेंगी। 11 को शनिवार है। 12 को रविवार और कालीपूजा की छुट्टी मिलेगी। 13 एवं 14 नवंबर को कालीपूजा के मौके पर अतिरिक्त छुट्टियां है। वहीं 15 नवंबर को भैया दूज तथा बिरसा मुंडा जयंती की छुट्टी रहेगी। 16 को भैया दूज के कारण अतिरिक्त छुट्टी रहेगी। यानि की लगातार छह दिन कार्यालय में छुट्टी रहेगी। वहीं 17 नवंबर को कार्यालय खुलेंगे। लेकिन 19 और 20 नवंबर को आस्था के महापर्व छठ को लेकर पुनः छुट्टी रहेगी। हालांकि 19 को रविवार है। वहीं 25 से 27 नवंबर तक शनिवार और रविवार तथा गुरुनानक जयंती की छुट्टियां है। नवंबर में भी 30 में 15 दिन छुट्टियों में ही बीतेंगे।

Leave a Reply