ASANSOL

Asansol सेंट्रम मॉल में मल्टीप्लेक्स फिर से खुलने जा रहा

बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol News In Hindi ) आसनसोल शिल्पांचल के सिने प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है। आसनसोल के सृष्टिनगर स्थित सेंट्रम मॉल में मल्टीप्लेक्स फिर से खुलने जा रहा है। यहां सिने कॉसमो मल्टीप्लेक्स की शुरूआत आगामी दो नवंबर को होगी। वहीं शिल्पांचल के सिनेमा प्रेमियों के लिए मिशन रानीगंज फिल्म से इसकी शुरूआत होगी।

बंगाल सृष्टि के ग्रुप हेड ( प्रॉपर्टी मैनेजमेंट) बिनय चौधरी ने बताया कि मॉल में कार्निवल सिनेमा बंद होने से लोग निराश थे। लेकिन अब उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है। सेंट्रम मॉल में सिने कॉसमो सिनेमाघर चालू होने जा रहा है। आगामी दो नवंबर से इसकी शुरूआत होगी।

Leave a Reply