ASANSOL

Paschim Bardhaman : 53,696 वोटर, 25 बूथ बढ़े

वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने और सुधारने के लिए 9 दिसंबर तक करें आवेदन

बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Paschim Bardhaman News In hindi ) लोकसभा चुनाव 2024 में होंगे। इससे पहले पश्चिम बर्द्धमान जिले की मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशित कर दिया गया। बुधवार को डीएम पोन्नाबलम एस बुधवार को मतदाता सूची का मसौदा जारी किया। इसके साथ ही उन्होंने सर्वदलीय बैठक की। ड्राफ्ट प्रकाशित सूची के अनुसार जिले में वर्तमान में 11 लाख 6 6 हजार 263 पुरुष मतदाता तथा महिला मतदाताओं की संख्या 11 लाख 19 हजार 142 है। जिले में प्रकाशित प्रारूप सूची के अनुसार कुल मतदाताओं की संख्या 22 लाख 85 हजार 445 है। वहीं विधानसभा चुनाव 2021 के दौरान जिले की नौ विधानसभाओं में कुल मतदाताओं की संख्या 22,31,749 थी। यानि की जिले में मतदाताओं की संख्या में 53,696 की वृद्धि हुई है। वहीं मतदान केंद्रों की संख्या में भी 25 की वृद्धि हुई है। जिले में कुल बूथों की संख्या 2493 हो गयी है। जिले में तृतीय लिंग मतदाताओं की संख्या 40 है।लोकसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य बुधवार से शुरू हो चुका है।

 आसनसोल के कन्यापुर स्थित आसनसोल दुर्गापुर विकास परिषद के सभागार में इसे लेकर सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता डीएम पोन्नाबलम एस ने की। डीएम ने कहा कि जिले की मतदाता सूची का पुनरीक्षण एक सतत प्रक्रिया है। मतदाता सूची का मसौदा प्रकाशित किया गया है। 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची का यह आखिरी पुनरीक्षण है। मूलरूप से बूथ में यह काम शुरू हो गया है। इसके अलावा नवंबर के हर शनिवार और रविवार को सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक विशेष प्रचार अभियान चलेगा। हालांकि काली पूजा दिवाली और छठपूजा के अवसर पर विशेष अभियान बंद रहेगा। पांच जनवरी 2024 को पुनरीक्षण के बाद अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। इसके पहले बूथ स्तर पर बीएलओ उपस्थित रहेंगे। इस दौरान 9 दिसंबर तक कोई भी मतदाता सूची में नाम शामिल करने या संशोधन के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस बैठक में एडीएम प्रशांत राज शुक्ला एसडीओ विश्वजीत भट्टाचार्य, ओसी (चुनाव सेल) मोनिमय भट्टाचार्य आदि उपस्थित थे।


Leave a Reply