ASANSOL

Asansol होटल ऑनर्स एसोसिएशन की कमान युवाओं को

शंकर चटर्जी उर्फ रिजू बनाये गये सचिव, सुनील को अध्यक्ष का दायित्व

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल होटल ऑनर्स एसोसिएशन की कमान युवाओं को सौंपी गई है। वहीं वरिष्ठ पदाधिकारियों को सलाहकार मंडली में शामिल किया गया है। कल एसोसिएशन की  बैठक में सांगठनिक बदलाव किये गये। सिग्नेचर होटल परिसर में बैठक हुई सचिव के प्रतिवेदन के चर्चा के बाद इसे मंजूरी दी गई। कोषाध्यक्ष के वित्तीय रिपोर्ट को मंजूरी देने के बाद विभिन्न सांगठनिक मुद्दे पर विचार विमर्श किया गया। अंत में नई कमेटी का गठन किया गया। इसमें सुनील कुमार (होटल हिंदुस्तान रेसीडेंसी) अध्यक्ष तथा शंकर चटर्जी (होटल चटर्जी) सचिव चुने गये सुप्रभात विश्वाल (प्रियंका होटल) उपाध्यक्ष तथा नूर मल्लिक (होटल रोशन)- कोषाध्यक्ष चुने गये। इसके साथ ही कार्यकारिणी सदस्यों में राजन बग्गा, अभिषेक लायक, चेतन अग्रवाल, अरविंद अग्रवाल, राहुल अग्रवाल तथा सिद्धार्थ यादव शामिल हैं।

सलाहकार समिति का भी गठन किया गया। इसमें पूर्व अध्यक्ष वीके डल्ल, पूर्व अध्यक्ष मनीन्दर कुन्द्रा, पूर्व सचिव अशोक संथालिया, पूर्व उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल तथा सोमनाथ विश्वाल शामिल है। इस बैठक में पूर्वाशा इंटरनेशनल होचल होटल सरिता, होटल एक्सलेंसी, होटल पारस, होटल रोशन, होटल द सिग्नेचर, प्रियंका होटल, होटल कस्तूरी, होटल बैजनाथ, होटल दीवान इंटरनेशनल, कल्याणी होटल, होटल रोगल इंटरनेशनल, द हिंदुस्तान रेसीडेंसी, बबई होटल, होटल इस्पात इंटरनेशनल, होटल इवरग्रीन, होटल शिवालिक तथा होटल सुमित्रा के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave a Reply