ASANSOL

Joydeb Mondal पर शिकंजा कसने की तैयारी ? गोलीकांड के 4 आरोपी CID रिमांड में

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल उत्तर थानांतर्गत चंद्रचूड़ मोड़ के पास दिन दहाड़े गोलीकांड में पुलिस द्वारा गिरफ्तार जयदेव मंडल के चार गुर्गों को सीआईडी ने रिमांड पर ले लिया है। आसनसोल उत्तर थाने की पुलिस ने अभिषेक मुखर्जी, टिंकू कुमार प्रसाद, पंकज कुमार सिंह और कुलदीप कुमार उर्फ कल्लू को गिरफ्तार किया था। रिमांड अवधि पूरी होने के बाद शुक्रवार को चारों को आसनसोल कोर्ट में पेश किया। यहां से चारों को सीआइडी हिरासत में लेकर दुर्गापुर चली गई। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, दिनेश गोराई द्वारा जयदेव मंडल समेत अन्य के खिलाफ दर्ज कराई, मामले की जांच सीआइडी को सौंप दी गई है। हालांकि दिनेश गोराई और अन्य के खिलाफ जो मामला है। उसकी जांच पुलिस की खुफिया विभाग ( डीडी ) ही कर रही है।

File photo


गौरतलब है कि भू माफियाओं के बीच वर्चस्व को लेकर बीते 30 अक्टूबर को गोलीबारी हुई थी। एक होटल में खाना लेने आये दिनेश गोराई के वाहन पर कुछ लोगों ने दिनदहाड़े गोलियां बरसाई थी। हालांकि गोली कार पर लगी। जिसके बाद दिनेश ने जयदेव समेत अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार नामजद आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद दिनेश गोराई के खिलाफ भी प्राथमिकी हुई। इसके बाद मामले की जांच डीडी को सौंप दी गई। अब एक मामला सीआईडी के हाथ में चला गया ।

Leave a Reply