DURGAPUR

Durgapur : क्लब सदस्यों के बीच चले लाठी, डंडे, पुलिस भी घायल, 8 गिरफ्तार

बंगाल मिरर, दुर्गापुर : ( Clash at Durgapur ) पुरानी रंजिश को लेकर दुर्गापुर में सोमवार तड़के काली पूजा के दौरान मंदिर के बाहर दो क्लब के सदस्यों के बीच मारपीट से तनाव फैल गया। पहले बहसा-बहसी से शुरू हुआ विवाद मारपीट में बदल गई । घटना की जानकारी दुर्गापुर थाने को दी गई। पुलिस स्थिति नियंत्रित करने पहुंची। लेकिन मारपीट के दौरान पुलिस समेत कई लोग घायल हुए हैं. घटना को संभालने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तथा काम्बैट फोर्स इलाके में पंहुची। परिस्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। दोनों पक्षों के 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया.

बताया जाता है कि अग्रणी क्लब के सदस्य महिष्कापुर प्लाट स्थित श्मशान काली मंदिर में पूजा कर रहे थे। क्लब के सदस्य राजीव रॉय ने आरोप लगाया कि अचानक प्रभात संघ के कुछ सदस्यों ने उन पर ईंट पत्थरों से हमला करना शुरू कर दिया. उनके क्लब के कई सदस्य घायल हो गए।वहीं  प्रभात संघ के सदस्यों का आरोप है कि उन पर अग्रणी क्लब के सदस्यों ने हमला किया है. उन पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं इस घटना में दोनों ओर से कम से कम 10 लोग घायल हुए हैं। गंभीर रूप से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Leave a Reply