ASANSOL-BURNPUR

WBTPTA द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन

बंगाल मिरर, एस सिंह , बर्नपुर: पश्चिम बंगाल तृणमूल प्राथमिक शिक्षक समिति के हीरापुर चक्र की तरफ से आज एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जहां पर इस संगठन से जुड़े हीरापुर चक्र के शिक्षक शिक्षिकाओं ने रक्तदान किया । इस अवसर पर प्रदेश तृणमूल सचिव वी शिवदासन दासु, शिक्षक नेता अशोक रुद्र, उपमेयर अभिजीत घटक, वसीमूल हक मेयर परिषद सदस्य सुब्रत अधिकारी, प्रबीर धर, सौम्यदीप घोष आदि उपस्थित थे।

इस बारे में पत्रकारों से बात करते हुए संगठन के नेता तथा पार्षद अशोक रूद्र ने बताया कि संगठन की तरफ से पूरे साल इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है लेकिन क्योंकि अभी आसनसोल जिला अस्पताल में रक्त की भारी कमी हो गई है इसे देखते हुए आज इस शिविर का आयोजन किया गया है यहां पर संगठन से जुड़े हीरापुर चक्र के शिक्षक रक्तदान कर रहे हैं

Leave a Reply