ASANSOL

Asansol में अवैध होर्डिंग्स पर निगम की कार्रवाई

बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol News In Hindi ) आसनसोल नगरनिगम ने एक बार फिर से अवैध रूप से लगाए गए विज्ञापनों के खिलाफ अभियान शुरू किया है । मेयर बिधान उपाध्याय के निर्देश पर नगरनिगम की टीम ने शनिवार को शहर के विभिन्न हिस्सों में अवैध रूप से होर्डिंग के माध्यम से लगाए गए विज्ञापन के खिलाफ अभियान चलाया ।  मेयर के निर्देश पर नगरनिगम के कर्मी दीपक गुप्ता नेतृत्व में शहर के विभिन्न इलाकों में अवैध होर्डिंग्स चिन्हित किये गए । इन होर्डिंग्स में विज्ञापन लगाकर एजेंसियां लाखों रुपये कमा रही थी । लेकिन नगरनिगम को राजस्व का भुगतान नहीं कर रही थी।  मेयर के निर्देश पर 42 अवैध होर्डिंग्स हटाये गये हैं।


बताया जाता है कि इस तरह के अवैध विज्ञापनों की भरमार है । इसके पहले अवैध होर्डिंग्स को काटकर हटाया गया था । मेयर बिधान उपाध्याय ने कहा कि शहर के विकास के लिए फंड की जरूरत है । नगरनिगम के आय के साधन सीमित हैं । इन्हीं सीमित संसाधनों से ही आय के लिए  अवैध रूप से लगाए गए विज्ञापनों को हटाते हुए नगर निगम द्वारा कार्रवाई की जा रही है । जो भी व्यवसाय करते हैं , वह नगरनिगम से लाइसेंस लेकर को उन्होंने लोगों से अपील की कि जो भी काया टैक्स है , उसका भुगतान करें ।

Leave a Reply