ASANSOL

TMC Legal Cell की 90 सदस्यीय जिला कमेटी, प्रणव बने अध्यक्ष

बंगाल मिरर, आसनसोल : ( TMC Legal Cell Asansol )आसनसोल के राहालेन स्थित तृणमूल कांग्रेस कार्यालय में जिला तृणमूल कांग्रेस लीगल सेल की शनिवार को बैठक हुई। इसमें आसनसोल अदालत में तृणमूल कांग्रेस से जुड़े अधिवक्ताओं को लेकर 90 सदस्यों की एक कमेटी का गठन किया गया । इस संबंध में एमएमआईसी सह ब्लाक अध्यक्ष गुरुदास चटर्जी, बोरो चेयरमैन राजेश तिवारी, बोरो चेयरमैन सह ब्लाक अध्यक्ष अनिमेष दास ने बताया कि 2024 में लोकसभा चुनाव होनेवाले हैं। इसमें अधिवक्ताओं की भूमिका अहम होगी। इसलिए 90 सदस्यों की एक कमेटी का गठन किया है। ताकि आने वाले चुनाव में जिले की दोनों लोकसभा सीटों पर टीएमसी को जीत दिलाने के लिए लीगल सेल सक्रियता के साथ अहम भूमिका निभा सके। उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस से जुड़े हुए 90 अधिवक्ताओं को इस कमेटी में शामिल किया गया है। शीघ्र ही और अधिवक्ताओं को इस कमेटी में स्थान दिया जाएगा। जनीति के क्षेत्र में अधिवक्ताओं की एक अहम भूमिका रही है जो भी प्रख्यात राजनेता हुए हैं उनमें से अधिकांश अधिवक्ता हैं।


लीगल सेल की 90 सदस्यीय कमेटी में कानून मंत्री मलय घटक मुख्य सलाहकार, अभिजीत घटक, राजेश तिवारी, स्वराज चटर्जी, सोमनाथ चट्टराज सलाहकार, प्रणव कुमार दत्ता को अध्यक्ष, मणिपद्म बनर्जी, हिमांशु झा, प्रबीर राय ए मुखर्जी को संयुक्त महासचिव, अजय बनर्जी, प्रदीप नायक, महेन्द्र साव, शिशिर बनर्जी, देबराज मिश्रा समेत नौ उपाध्यक्ष, प्रेम बिहारी सिंह, अनिंदिता मुखर्जी, अभिजीत मुखर्जी, बुंदेला प्रसाद सिंह समत 18 सचिव तथा 18 संगठन सचिव है। आईटी सेल में दिलशाद खान, पलाश बनर्जी, तारिक अंजुमन तथा 57 लोगों को कार्यकारिणी समिति में रखा गया है।

Leave a Reply