पांडवेश्वर में भाजपा कार्यालय पर हमला कर तोड़फोड़, आरोप तृणमूल कांग्रेस पर
बंगाल मिरर, पांडवेश्वर : पांडवेश्वर विधानसभा क्षेत्र के डालुरबांध में भाजपा कार्यालय पर हमला कर तोड़फोड़ की गई। हमले का आरोप तृणमूल कांग्रेस पर लगा है। पांडवेश्वर के पूर्व विधायक भाजपा नेता जितेन्द्र तिवारी ने इसे लोकतंत्र पर हमला बताया। सूचना पाकर भाजपा नेता संजय यादव और कार्यकर्ता घटनास्थल पर पहुंचे। इस घटना से भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है। माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के पहले इलाके में आतंक फैलाने के लिए यह सब किया जा रहा है। हालांकि टीएमसी हमले के आरोपों से इंकार कर रही है।




पूर्व विधायक जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि टीएमछी के गुंडों द्वारा डालुरबांध में भाजपा कार्यालय पर हमलाकर तोड़फोड़ की गई। सुना है कि आज किसी का जन्मदिन मनाया जा रहा है, ऐसे लोगों से और आशा भी क्या की जा सकती है, इस हिंसा का जवाब 2024 में आसनसोल की जनता जरूर देगी। वहीं टीएमसी ने भाजपा कार्यालय पर हमले और तोड़फोड़ से इंकार किया है। गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव और लोकसभा उपचुनाव के बाद भी पांडवेश्वर में राजनीतिक हिंसा के आरोप लगे थे। काफी परिवारों को घर छोड़कर जाना पड़ा था।