DURGAPUR

Durgapur खदान में युवक का हाथ-पैर बंधा शव मिला

बंगाल मिरर, दुर्गापुर : ( Durgapur News ) बुधवार शाम को एक स्थानीय व्यक्ति ने दुर्गापुर थाना अंतर्गत पारुलिया के दामपाड़ा के पास मोरम खदान में एक युवक का हाथ-पैर बंधा हुआ शव पड़ा देखा। यह खबर पता चलते ही इलाके में हंगामा मच गया। सूचना पाकर दुर्गापुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव बरामद कर लिया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक युवक के दोनों हाथ पीछे की ओर बंधे हुए थे। 

पुलिस की शुरुआती धारणा यह है कि  कपड़े से उसका गला घोंटा गया है। पुलिस का यह भी अनुमान है कि इन्हें बाहर से मारकर यहां फेंका गया है। पुलिस ने शव बरामद कर अस्पताल पहुंचाया। पुलिस मृत युवक की पहचान कराने का प्रयास कर रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक हत्या कहां हुई, शव कैसे आया, पूरे घटनाक्रम पर गौर कर जांच शुरू कर दी गई है। एसीपी तथागत पांडेय ने कहा कि प्राथमिक दृष्टया में हत्या का मामला लग रहा है। पुलिस छानबीन कर रही है, जल्द ही अपराधी गिरफ्त में होंगे।

Leave a Reply