ASANSOL

West Bengal : DSP – ACP रैंक के 116 अधिकारियों का तबादला

ADPC से ACP तथागत, सुकांत और तौहीद गए

बंगाल मिरर, एस सिंह: West Bengal : DSP – ACP रैंक के 116 अधिकारियों का तबादला। एडिशनल एसपी स्तर के अधिकारियों के साथ ही डिप्टी एसपी स्टार के अधिकारियों के अभी तबादले का आदेश जारी किया गया है राज्य पुलिस के 116 डीएसपी या एसीपी स्टार के अधिकारियों का फिर बदल किया गया है आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के भी कई अधिकारी इधर से उधर हुए हैं।‌एसीपी तथागत पांडे, तौहिद अनवर और सुकांत बनर्जी का तबादला कमिश्नरेट से बाहर हो गया है। तथागत पांडे बैरकपुर सुकांत बनर्जी पुरुलिया और तौहिद अनवर बीरभूम गए हैं। बैरकपुर से सुबीर राय और सोमदेव बंदोपाध्याय आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट में आए हैं। बसीरहाट से सानंद गोस्वामी एडीपीसी में आई हैं

Leave a Reply