ख्वाजा गरीब नवाज के दरगाह में सभी की दुआएं कुबूल होती है : मोहम्मद नूरुद्दीन
बंगाल मिरर, श्रीपुर : मोइनुद्दीन चिश्ती अजमेरी के सालाना उर्स के मौके पर हर साल की तरह इस साल भी श्रीपुर छातिमडंगा में डेग फातिहा का आयोजन किया गया। जानकारी के मुताबिक अजमेर शरीफ में ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स के मौके पर बड़े ही धूमधाम से डेग फातिहा होता है जिसकी याद में आज सभी जगहों पर डेग फातिहा करवाया जाता है। स्थानीय निवासी मोहम्मद नूरुद्दीन ने कहा कि सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती का 812 वां सालाना उर्स के मौके पर कुरआन-ख्वानी एवं फातिहा का आयोजन किया गया। जो शख्स अल्लाह और उनके वलियों के बताएं हुए रास्तें पर चलते है उनको किसी दूसरे के सामने अपना हाथ फैलाना नहीं पड़ता है।
दुनिया भर के लोग अजमेर शरीफ जाकर ख्वाजा साहब की दरगाह पर मुराद मांगते हैं और गरीब नवाज के दरगाह में सभी की दुआएं कुबूल होती है।
इस मौके पर हाफिज मुहम्मद मुजस्सिम,मोहम्मद इस्लाम,मोहम्मद साजिद,मोहम्मद वाजिद,मोहम्मद शाहबुद्दीन उर्फ मुन्ना, मोहम्मद अजहर, मोहम्मद अरमान,मोहम्मद चांद, मोहम्मद आसिफ,मोहम्मद दानिश,मोहम्मद जावेद,मोहम्मद शमी,मोहम्मद शाहीद, मोहम्मद आतिफ हुसैन, मोहम्मद मौसिम,मोहम्मद फरमान आदि मौजूद थे।
- Raniganj परित्यक्त भवन ढहा दबने से 2 की मौत
- রানীগঞ্জে দেওয়াল চাপা পড়ে দুজনের মৃত্যু, কয়েকজন চাপা পড়ার আশঙ্কা
- Mamata Banerjee का मास्टर स्ट्रोक पहुंची धरना मंच, कहा सीएम नहीं आपकी दीदी, सभी रोगी कल्याण समिति भंग
- Asansol फिर खुली ड्रेनेज सिस्टम की कलई, सड़कों पर भरा पानी, जनता परेशान
- बंगाल को अशांत करने की साजिश कर रहे हैं विरोधी : मलय घटक