ASANSOL

Railpar मुस्लिमों ने थामा भाजपा का झंडा

बंगाल मिरर, रेलपार : ( Asansol Live News today ) भारतीय जनता युवा मोर्चा की तरफ से आज आसनसोल नगर निगम के 28 नंबर वार्ड अंतर्गत केटी रोड इलाके में पराक्रम दिवस का आयोजन किया गया इस मौके पर यहां आसनसोल दक्षिण के विधायक अग्निमित्रा पाल सहित भारतीय जनता युवा मोर्चा के तमाम सदस्य नेता कार्यकर्ता उपस्थित थे इस दौरान रेल पार इलाके के तकरीबन दर्जनों मुस्लिम अल्पसंख्यकों ने मो. इस्लाम के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी का झंडा थाम लिया अग्निमित्रा पाल ने उन्हें भाजपा का झंडा थमा कर उनका पार्टी में स्वागत किया 

इस मौके पर अग्निमित्रा पाल ने आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन द्वारा भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ताओं को फोन पर धमकी दी जा रही थी कि वह इस कार्यक्रम को यहां पर ना करें उन्होंने कहा कि यह बात अब किसी से छिपी हुई नहीं है कि पश्चिम बंगाल की पुलिस मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर टीएमसी कार्यकर्ता के रूप में आचरण करती है उन्होंने साफ कहा कि टीएमसी द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों का सिर्फ वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया गया है जो बात अब अल्पसंख्यक समुदाय के लोग भी समझने लगे हैं 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास की बात करते हैं जबकि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और टीएमसी के नेता लोगों को धर्म के नाम पर एक दूसरे से अलग रखने में विश्वास रखते हैं यही वजह है कि भाजपा द्वारा जब यहां पर इस कार्यक्रम को करने की बात कही गई तब पुलिस प्रशासन द्वारा स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं को धमकियां दी जा रही थी

Leave a Reply