ASANSOL

डीसीपी सेंट्रल को चैंबर सम्मानित कर दी विदाई

बंगाल मिरर, आसनसोल :  आज आसनसोल चेम्बर आफ कामर्स के पदाधिकारियों के द्वारा आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसीपी सेन्ट्रल डाक्टर सोनावाने कुलदीप सुरेश, आईपीएस को आसनसोल से तबादला हो जाने के कारण उन्हें फुलों का गुलदस्ता, दुपट्टा एवं मोमेंटो देकर विदाई दी गई । चेम्बर सचिव शम्भू नाथ झा ने कहा कि कुलदीप साहब हमलोगों के काफी करीब थे एवं व्यवसायियों की समस्या को अच्छी तरह समझ कर हमेशा सहयोग करते आ रहे थे ।


साईबर क्राईम के तहत हुई धोखाधड़ी के ज्यादा से ज्यादा रूपये लोगों को पुनः वापस दिलाने में इनकी अहम भूमिका थी ।
बैंकों एवं गहने के दुकानों में किसी तरह डकैती ना हो पाये इसके लिए ये हमेशा सजग रहते थे । इन्होंने हमेशा कोशिश की कि दुसरे प्रदेश के अपराधी आसनसोल में आकर आतंक ना फैला पायें ।
अपने मृदुभाषी एवं सहजता के लिए सभी इन्हें पसंद करते हैं । हम सभी को उनके तबादला हो जाने का दुखः है साथ ही उनकी और पद्दोनती हो यही हम सभी की शुभकामना है ।
विदाई देने अध्यक्ष ओम प्रकाश बागड़िया, उपाध्यक्ष मुकेश तोदी, कोषाध्यक्ष आलोक धर, सह कोषाध्यक्ष अशोक अग्रवाल एवं कार्यकारिणी सदस्य दिनेश पोद्दार उपस्थित थे ।

Leave a Reply