KULTI-BARAKAR

भाजपा नेता के खिलाफ अनशन कर रहे दंपत्ति से मिले मेयर पिलाया जूस, आन्दोलन समाप्त करने का अनुरोध

बंगाल मिरर, कुल्टी :  कुल्टी के डिसेरगढ़ इलाके में भाजपा कार्यकर्ता पवन सिंह और उनकी पत्नी पिछले तीन दिनों से भाजपा नेता अभिजीत आचार्या के खिलाफ अनशन पर बैठे हुए थे उन्होंने भाजपा नेता बप्पा आचार्य पर आरोप लगाया है कि₹200000 रंगदारी नहीं देने की वजह से बप्पा आचार्य ने अपने लोगों से उनका निर्माणाधीन घर बुलडोजर से तुड़वा दिया था इसी को लेकर पवन सिंह और उनकी पत्नी अपने टूटे हुए घर के सामने अनशन पर बैठे हुए थे आज आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय पवन सिंह और उनकी पत्नी से मिलने पहुंचे इस मौके पर उनके साथ एमएमआईसी इंद्राणी मिश्रा और कुल्टी इलाके के अन्य टीएमसी नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद थे विधान उपाध्याय ने अपने हाथों से पवन सिंह को जूस पिलाया वही इंद्राणी मिश्रा ने पवन सिंह की पत्नी को जूस पिलाया और उनसे अनशन समाप्त करने का अनुरोध किया ।

मेयर बिधान उपाध्याय ने कहा कि वह आज यहां पर किसी राजनीतिक कारण से नहीं आए हैं मानविकता की खातिर आए हैं उन्होंने कहा कि जो अनशन कर रहे हैं वह भी भाजपा से जुड़े हैं और जिनके खिलाफ आरोप है वह भी भाजपा से जुड़े हुए हैं पवन सिंह का कहना है कि जब तक भाजपा के कोई नेता आकर उनकी बात नहीं सुनते हैं तब तक उनका अनशन जारी रहेगा हालांकि विधान उपाध्याय ने आश्वासन दिया कि प्रशासन उनके साथ है स्थानीय टीएमसी नेतृत्व उनके साथ है और उन्होंने पवन सिंह और उनकी पत्नी से अनशन समाप्त करने की अपील की।

गौरतलब है कि अभिजीत आचार्या ने पहले ही कहा था कि उन्होंने ऐसा कुछ भी नहीं किया है और मामला अदालत में लंबित है आसनसोल नगर निगम के कमिश्नर इसकी जांच करवा रहे हैं रही बात पवन सिंह और सुनीता देवी के अनशन पर बैठने की तो वह इसलिए बैठे हैं क्योंकि उन्होंने इलाके में लोगों से लाखों रुपए कर्ज लिया है अब उनको यह पैसा लौटाना ना पड़े इसलिए वह नाटक कर रहे हैं

Leave a Reply