ASANSOL

AIHR FOOD BANK 2000 दिन हुए पूरे, मनाया होली उत्सव

बंगाल मिरर, आसनसोल : AIHR FOOD BANK 2000 दिन हुए पूरे, मनाया होली उत्सव होली से पहले और फूडबैंक आसनसोल द्वारा 2000 दिनों तक लगातार भोजन वितरण सेवा का भव्य उत्सव
आज का भोजन सदस्य सुश्री मधुमिताआईच द्वारा उनके पिता स्वर्गीय  मिलन कुमार आईच की पहली पुण्यतिथि पर प्रदान किया गया।  आसनसोल स्टेशन रोड पर बेघर लोगों को कचौड़ी, सब्जी और मिठाई वितरित की।

इस मौके पर ऑल इंडिया ह्यूमन राइट्स के चेयरमैन बुम्बा मुखर्जी,  रजत प्रसाद,  सम्राट सिन्हा आदि उपस्थित थे। सभी ने एक दूसरे गुलाल लगाकर होली की बधाई भी दी। फूड बैंक लगातार 2000 दिनों से जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराता रहा है ठंडा हो गर्मी हो या बरसात हर मौसम में फूड बैंक के सदस्य जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचाने के लिए सक्रिय रहते हैं

Leave a Reply