RANIGANJ-JAMURIA

ब्लास्टिंग प्रभावितों से मिलने पहुंचे तृणमूल नेता

बंगाल मिरर, रानीगंज : आज रानीगंज के नारायण कुड़ी इलाके में तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश सचिव वी शिवदासन दासु के नेतृत्व में तृणमूल नेताओं ने इस क्षेत्र के माझपाड़ा सिंहपाड़ा पाल पाड़ा में पहुंचे और उन्होंने यहां के निवासियों से मुलाकात के आपको बता दें कि हाल ही में नारायण कुड़ी ओसीपी ईसीएल द्वारा ब्लास्टिंग की वजह से यहां के कई घरों को भारी नुकसान पहुंचा था और कुछ लोगों को चोट भी आई थी कल यहां पर इस विधानसभा क्षेत्र के विधायक अग्निमित्रा पाल आईं थीं और उन्होंने यहां के महाप्रबंधक से मुलाकात कर यहां के लोगों के पुनर्वास की व्यवस्था करने की बात कही थी आज टीएमसी के  नेताओं ने यहां के लोगों से बात की

इस मौके पर उनके साथ एगारा ग्राम पंचायत प्रधान ममता मंडल समाजसेवी विभास गांगुली सुदर्शन खां अशोक हेला एगारा पंचायत सदस्य ब्यूटी सिंह प्रियंका बावरी सौमित्र बैनर्जी भी मौजूद थे दोनों वरिष्ठ टीएमसी नेताओं ने यहां के लोगों से मुलाकात की ब्लास्टिंग के कारण जिन घरों को नुकसान पहुंचा है उन घरों का भी जायजा लिया और जिन लोगों को चोट पहुंची है उनके बारे में भी जानकारी हासिल की । वी शिवदासन दासू ने कहा कि ब्लास्टिंग की वजह से लोगों के घरों को नुकसान पहुंचा है लेकिन क्योंकि अभी चुनाव चल रहा है इसलिए अभी कोई मुआवजा नहीं दिया जा सकेगा या आर्थिक सहायता भी नहीं की जा सकेगी

लेकिन उन्होंने कहा कि अगले बुधवार को यहां पर एक का प्रशासन एक बैठक होगी जहां पर इस कोलियरी एरिया के महाप्रबंधक एजेंट इस पंचायत के प्रधान और गांव के लोग उपस्थित रहेंगे और इस बैठक में इस समस्या के एक स्थाई समाधान के बारे में मंथन किया जाएगा उन्होंने कहा कि बार-बार हो रही इस समस्या के कारण यहां के लोग भी काफी परेशान हैं और यह बहुत जरूरी है कि इस समस्या का कोई स्थाई समाधान निकाला जा सके

Leave a Reply