ASANSOL

सिख एजुकेशन एंड एक्सीलेंसी अवार्ड का आयोजन 9 अक्टूबर को : सुरजीत सिंह मक्कड़

सिख वेलफेयर सोसायटी की बैठक में लिया गया निर्णय, यह अवार्ड कार्यक्रम साका ननकाना साहिब को याद कर मनाया जाएगा

बंगाल मिरर, आसनसोल : रविवार के दिन आसनसोल कोर्ट मोड़ स्थिति कार्यालय में सिख वेलफेयर सोसाइटी की बैठक हुई इस बैठक में सिख एजुकेशन और एक्सीलेंसी अवार्ड को लेकर चर्चा की गई सिख वेलफेयर सोसाइटी के फाउंडर प्रेसिडेंट कार्यकारी अध्यक्ष सुरजीत सिंह मक्कड़ ने कहा 9 अक्टूबर 2022 को शाम 4:00 बजे से 8:00 बजे तक रविंद्र भवन प्रांगण में यह कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें सिख बच्चों के बेहतर पढ़ाई एवं अच्छी एक्टिविटी के ऊपर अवार्ड दिया जाएगा

क्लास 10 से लेकर 12वीं तक के बच्चे बच्चियां जो 80% से ज्यादा मार्क्स लेकर आएंगे उनको यहां पर सम्मानित किया जाएगा ग्रेजुएशन पोस्ट ग्रेजुएशन मैं उतरिन अवार्ड भी 65% परसेंट, यू जी, पी जी मैं नंबरों से उत्तीर्ण हुए बच्चों को भी पुरस्कृत किया जाएगा जिसमें जिला राज्य सभा नेशनल अवार्ड भी आर्ट स्पोर्ट्स और कल्चर पर दिया जाएगा सिंह इज़ किंग ,बेबे नानकी , कौम दे हीरे अवार्ड से भी सिख शख्सियत को नवाजा जाएगा


संस्था के सचिव रंजीत सिंह दोल ने कहा जो भी सीख बच्चे इस में भाग लेना चाह रहे हैं 25 सितंबर तक हमारे कार्यालय या हमारे सदस्यों को आवेदन फार्म डोकोमेंट के साथ दे दे और पश्चिम बर्दवान निरसा कुमाडूबी तक के सिख बच्चे ही इस अवार्ड कार्यक्रम में हिस्सा ले पाएंगे बैठक में सिख वेलफेयर सोसाइटी के कार्यकारी अध्यक्ष सुरजीत सिंह मक्कड़ अध्यक्ष जगदीश सिंह सचिव रंजीत सिंह दोल सलाहकार तरसेम सिंह हरजीत सिंह संतोख सिंह हरदेव सिंह, अजीत सिंह, सुखविंदर सिंह, सुलेंद्र सिंह सलूजा, जसपाल सिंह , सोहन सिंह कमलजीत सिंह अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।

Leave a Reply