ASANSOLRANIGANJ-JAMURIA

जामुड़िया में जलसंकट पर हंगामा, सड़क जाम, प्रदर्शन

बंगाल मिरर, जामुड़िया : जामुड़िया थाना अंतर्गत बहादुरपुर ग्राम पंचायत के पुराना जामशोल गांव में एक युवक की पिटाई का आरोप लगा है घायल युवक का नाम सौगत पाल (21) है जो बगडीहा गांव का रहने वाला है. घायल सौगत पाल के पिता वकील शान्तिराम पाल आसनसोल कोर्ट में प्रैक्टिस करते है शांतिराम पाल ने  बताया कि उनका बेटा सौगत पाल शुक्रवार की देर शाम बहादुरपुर होते हुए सिद्धपुर बगडीहा गांव लौट रहा था. उस समय पुराना जामसोल के ग्रामीणों के लोग ने पानी की समस्या की मांग को लेकर सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे थे उसी दौरान उनके बेटे पर बास और डंडे से हमला कर दिया और उनके बेटे के सिर पर गहरी चोटे आई है खबर पाकर पहुंचे शांतिराम पाल ने अपने बेटे को मौके से बचा कर बहादुरपुर स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए ले गए उसके बाद उन्होंने ने केन्दा फाड़ी मे नौ लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी है

 बहुत दिनों से पानी की समस्या को लेकर जामुड़िया के बहादुरपुर इलाके के पुराना जामसोल गांव में स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया  प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि सिद्धपुर और बगडीहा गांव के कुछ लोग पीएचई पानी की मेन पाइपलाइन से प्वाइंट निकालकर पोल्ट्री फार्म और सब्जी के खेतों में उपयोग कर रहे हैं कुछ दिन पहले  भी शिकायत की थी उनके गांव में लंबे समय से पानी की भारी समस्या है और इसका एकमात्र कारण यह है कि अजय नदी से पीएचई की पानी की लाइन जगह-जगह लोगो द्वारा लीक किया जा रहा  है और अवैध रूप से पोल्ट्री फार्म मालिकों से सब्जी किसानों तक पानी को गलत तरीके से उपयोग कर रहे हैं.

 वहीं इस पाइपलाइन से अवैध तरीके से पानी निकाले जाने के कारण जामशोल गांव में पानी नहीं आ रहा है इस संबंध में जामुड़िया बीडीओ, बहादुरपुर ग्राम पंचायत और यहां तक कि जामुड़िया थाना अंतर्गत केंदा फाड़ी को भी लिखित शिकायत दी गयी है, लेकिन अब तक इस समस्या का समाधान नहीं हुआ है उन्होंने कहा कि जहां लोगों को भोजन के लिए पानी नहीं मिल रहा है उस पानी का उपयोग पोल्ट्री फार्म और सब्जी की खेती में किया जा रहा है।  हालांकि, एक घंटे तक विरोध प्रदर्शन के बाद जामुड़िया थाना और केन्दा फाड़ी की पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगो को आश्वासन देकर सड़क पर विरोध प्रदर्शन कर रहे स्थानीय लोगों को समझा बुझाकर हटाया गया, जामशोल गांव के लोगों का कहना है कि   वे लोग शांतिपूर्वक विरोध कर रहे थे और कोई हिंसा नहीं हुई घायल युवक का सिर सड़क किनारे लगे पत्थर से टकरा गया, जिससे कारण उसका सिर फट गया।

Leave a Reply