DURGAPUR

Breaking : प्रत्याशी के सामने भिड़े तृणमूल कार्यकर्ता

बंगाल मिरर, दुर्गापुर :Breaking : प्रत्याशी के सामने भिड़े तृणमूल कार्यकर्ता। दुर्गापुर के वार्ड संख्या 12 के अमराई गांव में प्रत्याशी के सामने ही भिड़ंत हो गयी.
बर्दवान दुर्गापुर लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवार कीर्ति आज़ाद के अभियान शुरू करने पर तृणमूल कार्यकर्ता और समर्थक उनका स्वागत करने के लिए तैयार थे।
प्रत्याशी के सामने ही तृणमूल के दो गुटों में मारपीट और हाथापाई होने लगी।



श्रमिक नेता प्रभात चट्टोपाध्याय प्रत्याशी के साथ थे और उनके सामने ही तृणमूल के दो गुटों में बकझक के कारण मारपीट शुरू हो गयी ।एक तरफ है दुर्गापुर स्टील फैक्ट्री के बर्खास्त कर्मचारी संगठन के नेता शेख शहाबुद्दीन का गुट दूसरी ओर, प्रभात चटर्जी और दुर्गापुर स्टील फैक्ट्री के वर्तमान श्रमिक नेता शेख अमीरुल रहमान की टीम थी।प्रत्याशी के सामने ही इन दोनों गुटों में विवाद शुरू हो गया।

Leave a Reply