दुबई से लौटे बेटे को लेकर कुल्टी आ रहा परिवार हादसे का शिकार
अंडाल ट्रैफिक पुलिस ने दिखाई तत्परता, घायलों को पहुंचाया अस्पताल
बंगाल मिरर, आसनसोल: दमदम एयरपोर्ट से कुल्टी आ रहा स्कॉर्पियो अंडाल के धुबचुड़िया के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई इस दुर्घटना में एक ही परिवार के आठ लोग घायल जहो गए ।जिसमें 4 लोगों को गंभीर चोटे आई है और दो की हालत गंभीर बताई जा रही है । अंडाल ट्रैफिक पुलिस की मदद से घायलों को तुरंत अंडाल के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। गंभीर रुप दो घायल को दुर्गापुर के निजी अस्पताल ले जाया गया
स्कॉर्पियो में सवार शबनम ने बताया कि ईद के लिए उनका भाई दुबई से 2 साल बाद घर आ रहा था परिवार के सदस्य दमदम एयरपोर्ट पर उन्हें रिसीव करने के लिए गए थे। एयरपोर्ट से स्कॉर्पियो से कुल्टी अपने घर आ रहे थे तभी एक अन्य वाहन से जा टकराकर स्कॉर्पियो पलट गया
भाई अरमान ने बताया की वह ईद के लिए 2 साल बाद अपने घर आ रहे थे तभी यह दुर्घटना हो गयी उन्होंने बताया की उनके पिता को बहुत चोटे आई है उनका इलाज चल रहा है
- Mamata Banerjee का मास्टर स्ट्रोक पहुंची धरना मंच, कहा सीएम नहीं आपकी दीदी, सभी रोगी कल्याण समिति भंग
- Asansol फिर खुली ड्रेनेज सिस्टम की कलई, सड़कों पर भरा पानी, जनता परेशान
- बंगाल को अशांत करने की साजिश कर रहे हैं विरोधी : मलय घटक
- এবারও নমো – নমো করেই বিশ্বকর্মা পুজো সম্পন্ন হবে মঙ্গলপুর শিল্পতালুকে
- ब्लैक मनी गिरोह के सरगना की तलाश, अब तक 9 गिरफ्तारी