ASANSOL

Asansol : युवक की दामोदर में डूबने से मौत

बंगाल मिरर, आसनसोल: Asansol : युवक की दामोदर में डूबने से मौत। हीरापुर थाना अंतर्गत बर्नपुर रिवर साइड पार्क के पीछे दामोदर नदी में दोस्तों के साथ नहाने गए एक युवक की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान आसनसोल दक्षिण थाना इलाके के सुमथ पल्ली निवासी रोहित राय (21)के रूप में हुई। सूचना पाकर पार्षद शाह मेयर परिषद सदस्य गुरदास चटर्जी अस्पताल में पहुंचे। इस घटना के बाद से सुमथ पल्ली इलाके में शोक का माहौल है

बताया जाता है कि रोहित अपने 6 दोस्तों के साथ दामोदर में नहाने के लिए गया था इस दौरान अचानक वह नदी में डूब गया दोस्तों ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन वह नाकाम रहा । खबर पाकर पुलिस एवं स्थानीय लोग आए उसके बाद रोहित को नदी से निकाल कर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया ।

Leave a Reply