ASANSOLKULTI-BARAKARLoksabha Election 2024

Asansol में SS Ahluwalia, कुल्टी में बिहारी बाबू का रोड शो

बंगाल मिरर, आसनसोल🙁 Asansol Loksabha 2024 Campaign ) आसनसोल लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे दो प्रमुख दलों के दो उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल करने से एक दिन पहले सोमवार को रोड शो कर प्रचार किया। तृणमूल कांग्रेस के स्टार उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा (शत्रुघ्न सिन्हा) ने कुल्टी विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार किया। भाजपा के एसएस अहलूवालिया ने आसनसोल शहर में रोड शो किया.टीएमसी प्रत्याशी ने कुल्टी विधानसभा के नियामतपुर के लच्छीपुर गेट से अपना प्रचार अभियान शुरू किया. वह अभियान नियामतपुर के चबका, रायपाड़ा, सीतारामपुर समेत विभिन्न इलाकों में चलाया गया है. इस उम्मीदवार को देखने के लिए सड़क के दोनों ओर आम लोग जमा थे. पार्टी उम्मीदवार के साथ बाराबनी विधायक और आसनसोल के मेयर बिधान उपाध्याय, डिप्टी मेयर और आईएनटीटीयूसी के जिला अध्यक्ष अभिजीत घटक, कुल्टी के पूर्व विधायक और जिला चेयरमैन उज्ज्वल चट्टोपाध्याय, कार्यकर्ता और समर्थक। मौजूद थे।

वहीं, सोमवार शाम को आसनसोल लोकसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार एसएस अलुवालिया ने आसनसोल शहर में रोड शो इसकी शुरुआत आसनसोल के जीटी रोड पर उषाग्राम से हुई. बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता इस बाइक रैली को बीएनआर के गिरजा मोड़ से जीटी रोड स्थित चित्रा मोड़ तक ले जाते दिखे, भाजपा उम्मीदवार के साथ आसनसोल के पूर्व मेयर  जीतेंद्र तिवारी, विधायक डा. अजय पोद्दार, भाजपा जिला अध्यक्ष बप्पा चट्टोपाध्याय, राज्य नेता कृष्णेंदु मुखोपाध्याय,  पार्षद गौरव गुप्ता, अरिजीत राय, अभिजीत राय समेत सैंकड़ों कार्यकर्ता  थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *