ASANSOL

मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटी शाखा के द्वारा आसनसोल स्टेशन पर मेगा वाटर कैंप का आयोजन

बंगाल मिरर, आसनसोल :  मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटी शाखा के द्वारा आसनसोल स्टेशन पर मेगा वाटर कैंप का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मारवाड़ी आसनसोल सिटी शाखा की ओर से 10000 से ज्यादा लोगों को आज निशुल्क ठंडे पानी के साथ ग्लूकोस वितरण किया गया। इस अवसर पर पश्चिम बंगाल  सिक्किम प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के राजनीतिक चेतना फॉर्म के वाइस चेयरमैन आनंद पारीक एवं अमृतधारा के संयोजक श्री अभिषेक केडिया  ने बताया की मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटी शाखा के द्वारा विगत कई दिनों से आसनसोल स्टेशन स्थित प्लेटफार्म संख्या दो पर ठंडे पानी की व्यवस्था आम यात्रियों के लिए निशुल्क की गई है।

इस भीषण गर्मी को देखते हुए मारवाड़ी युवा मंच के सदस्यों ने आम लोगों के लिए ठंडे पानी का अस्थाई कैंप स्टेशन परिसर में लगाया,जो कि प्रत्येक वर्ष शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कहीं ना कहीं लगाया जाता है, आज मेगा वाटर कैंप के रूप में मारवाड़ी युवा मंच के सदस्यों ने विभिन्न प्लेटफॉर्मों पर मोबाइल पानी सेवा के माध्यम से सभी यात्रियों तक ग्लूकोस वाटर पहुंचने की बहुत सुंदर व्यवस्था की। उनका उद्देश्य इस गर्मी के समय में लोगों को ठंडा पानी पिलाकर उनकी प्यास बुझाने था,अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के प्रकल्प अमृत धारा के तहत इस कार्यक्रम का सफल आयोजन सभी सदस्यों एवं रेल मंडल के पदाधिकारी के सहयोग से हो पाया।

साथ ही साथ उन्होंने अपने समाज के लोगों का भी धन्यवाद किया की जिससे वे आज इस प्रकार के विभिन्न कार्यक्रम आसनसोल शिल्पांचल के विभिन्न क्षेत्रों में कर पा रहे हैं। आसनसोल प्लेटफार्म पर निशुल्क शीतल जल सेवा अभी निरंतर जारी रहेगी।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रेलवे के एस्कॉर्ट एंड गाइड्स के सदस्यों की भी अहम भूमिका रही।इस अवसर आसनसोल रेल मंडल सीनियर डीसीएम, सहायक वाणिज्य प्रबंधक आसनसोल बीके शर्मा, आसनसोल रेलवे स्टेशन के स्टेशन प्रबंधक इमरान राजा, सीटीआई टिकट जांच देवाशीष चक्रवर्ती ,ऊपस्टेशन प्रबंधक वाणिज्य प्रमोद सिंह, वाणिज्य प्रबंधक,

समाजसेवी श्री अरुण अग्रवाल (वर्णपुर),विशिष्ट समाजसेवी एवं उद्योगपति श्री शंकर लाल शर्मा, विनोद केडिया, पवन गुटगुटिया, मुकेश अग्रवाल, प्रकाश दीवान, मनोज वैश्य ,दीपक लोधा, जीतू सिंह ,शंभू अग्रवाल, कमल शर्मा, राजेश जालान,अंजय अग्रवाल, विशाल जालान,मनोज अग्रवाल, सुजीत गुप्ता, मनोज मुकीम, हरि नारायण अग्रवाल, संजय अग्रवाल, वरुण साव, अशोक अग्रवाल, विजय मखारिया, आनंद केरवालआदि सहित मारवाड़ी समाज के लोग उपस्थित थे। वहीं मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटी शाखा की ओर से शाखा अध्यक्ष अंकितअग्रवाल, शाखा सचिव संदीप दारुका, नेशनल असिस्टेंट सेक्रेटरी सुदीप अग्रवाल,,रोहित पंसारी,बिनय मिहारिया,पंकज बैस्य,संजीव मिहरिया,विकास जालान,कुणाल भूत,आदित्य केडिया,बिकाश अग्रवाल,सत्यजीत बगड़ी,सुमित अग्रवाल,चंदन अग्रवाल आदि सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *