BARABANI-SALANPUR-CHITTARANJAN

पानी भरने गई महिला पर चाकू से जानलेवा हमला, सरेंडर

बंगाल मिरर, रूपनारायणपुर : रूपनारायणपुर के विवेकानंद पल्ली में पीएचई के नल से पानी भरते समय काली मंदिर के पास श्यामापद मंडल नामक एक व्यक्ति ने 42 वर्षीय अनिता साव पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया जिससे वह महिला खून में लथपथ वहां पर गिर पड़ी। तुरंत उस महिला को दुर्गापुर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे कोलकाता ले जाया गया। दूसरी तरफ जब यह हमला किया जा रहा था तब स्थानीय निवासी मृणाल कुंडू ने महिला को बचाने की कोशिश कर रहे थे इस कोशिश में वह भी गंभीर रूप से घायल हो गए।

इसके बाद हमलावर श्यामा पद मंडल खुद रूपनारायणपुर फांड़ी पहुंच गए और उन्होंने पुलिस को बताया कि उन्होंने किसी पर चाकू से जान लेगा हमला किया है इस घटना के चलते स्थानीय लोगों में काफी नाराजगी देखी गई रूपनारायणपुर चौकी के पुलिस ने उसे व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया बताया जा रहा है कि श्यामा पद मंडल मानसिक रूप से बीमार है उसका इलाज भी चल रहा है पुलिस ने उसे इलाज के लिए भेज दिया है

Leave a Reply