Asansol – Tata, Tata – Buxar समेत 8 ट्रेनें 9 को रद
बंगाल मिरर, आद्रा : Asansol – Tata, Tata – Buxar समेत 8 ट्रेनें 9 को रद ।दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा रेल मंडल के बेरो और रामकनाली सेक्शन के बीच लेवल क्रॉसिंग गेट नंबर के ए 145 के स्थान पर नॉर्मल हाइट सबवे (एनएचएस) शुरू करने के कारण 09.06.2024 को 08:15 घंटे (09:30 से 17:45 घंटे) का ट्रॉफिक और पावर ब्लॉक तथा सुबह में कांटाडीह और उरमा सेक्शन के ब्रिज संख्या 391 पर 06:10 घंटे का तथा ब्रिज ब्लॉक, चांडिल और नीमडीह सेक्शन के बीच ब्रिज संख्या 345 पर ब्रिज ब्लॉक तथा दक्षिण पूर्व रेलवे के रामकनाली स्टेशन पर 05:00 बजे फुट ओवर ब्रिज ब्लॉक के कारण ट्रेन परिचालन में निम्नलिखित व्यवस्था की गई है :-
Cancelled Trains List ट्रेनों का रद्दकरण (09.06.2024 को होने वाली यात्रा):
• 13512/13511 आसनसोल – टाटा – आसनसोल एक्सप्रेस
• 18183/18184 टाटा – बक्सर – टाटा एक्सप्रेस
• 08659/08658 आद्रा – आसनसोल – आद्रा मेमू पैसेंजर
• 08644/08643 आसनसोल – आद्रा – आसनसोल मेमू पैसेंजर
• 03594/03593 आसनसोल-पुरुलिया – आसनसोल मेमू पैसेंजर
• 08174/08173 टाटा-आसनसोल-टाटा मेमू पैसेंजर
• 08657 आद्रा – आसनसोल मेमू पैसेंजर
• 08661/08660 आद्रा – आसनसोल – आद्रा मेमू पैसेंजर
संक्षिप्त समापन/संक्षिप्त प्रारंभ (09.06.2024 को होने वाली यात्रा):
• 08175 आसनसोल – टाटानगर मेमू पैसेंजर की यात्रा आद्रा में ही संक्षिप्त रूप से समाप्त हो जायेगी और आद्रा और टाटानगर के बीच ट्रेन परिचालन सेवा रद्द रहेगी।
• 08652/08651 आसनसोल – बराभूम-आसनसोल मेमू पैसेंजर को आद्रा में ही संक्षिप्त रूप से समाप्त हो जायेगी तथा वापसी में आद्रा से संक्षिप्त रूप से प्रारंभ होगी एवं आसनसोल और आद्रा के बीच ट्रेन परिचालन सेवा रद्द रहेगी।
• 18027/18028 खड़गपुर – आसनसोल – खड़गपुर मेमू पैसेंजर आद्रा में ही संक्षिप्त रूप से समाप्त हो जायेगी तथा वापसी में आद्रा से ही संक्षिप्त रूप से प्रारंभ होगी एवं आसनसोल और आद्रा के बीच ट्रेन परिचालन सेवा रद्द रहेगी।