RANIGANJ-JAMURIA

Raniganj सिर्फ 2 वार्ड में बढ़त, अंडाल ब्लॉक ने बचाई तापस की इज्जत

बंगाल मिरर, रानीगंज : Raniganj सिर्फ 2 वार्ड में बढ़त, अंडाल ब्लॉक ने बचाई तापस की इज्जत। आसनसोल लोकसभा क्षेत्र में जिस विधानसभा क्षेत्र पर सबकी नजरें टिकी थी, वह था रानीगंज विधानसभा क्षेत्र। क्योंकि यहां के विधायक तापस बनर्जी और भाजपा प्रत्याशी एसएस अहलूवालिया में रिश्तेदारी है। इसलिए सबकी नजर इस पर टिकी थी कि रानीगंज विधानसभा में क्या होगा? रानीगंज शहर से भले ही भाजपा को बढ़त मिली , लेकिन अंडाल ब्लॉक ने तापस बनर्जी की इज्जत बचा ली और कुल मिलाकर रानीगंज विधानसभा से टीएमसी करीब 4400 वोटों की बढ़त पाने में सफल हुई।

रानीगंज में वार्ड संंख्या 33 में तो टीएमसी तीसरे स्थान पर रही। वहीं एमएआईसी तथा ब्लाक अध्यक्ष के वार्डों में भी टीएमसी पिछड़ी रही। रानीगंज के दो वार्डों में ही टीएमसी को 9 हजार वोटों की बढ़त मिली, जिससे कि अंतर घटकर 6हजार पर आया। वहीं अंडाल ब्लाक सेमिली करीब 10 हजार वोटों की बढ़त से विधानसभा से कुल मिलाकर बढ़त दिलाने में तापस बनर्जी कामयाब रहे।

WARD NO.BJPTMCLEAD
33285418251029
34465923712288
3553361205587 TMC
36528415623722
37341719901427
88363036300
89159949283329 TMC
90312612071919
9134953113382
92270311421561
93526221713091

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *