ADDA का चेयरमैन कबी दत्ता को बनाने पर फिरोज खान एफके ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का शुक्रिया अदा किया
बंगाल मिरर, आसनसोल: अंतरराष्ट्रीय व्यवसायी और एफके ग्रुप के चेयरमैन फिरोज खान एफके ने बताया कि आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और दुर्गापुर के बिजनेसमैन को कबी दत्ता को आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण का अध्यक्ष बना दिया गया। ये ख़ुशी की खबर मिलते ही फिरोज खान एफके ने कबी दत्ता को फोन करके मुबारकबाद दिया और साथ ही साथ राज्य की मुख्यमंत्री श्रीमती ममता बनर्जी को ट्वीट करके और साथ ही साथ आधिकारिक पत्र भेजकर शुक्रिया अदा किया के उन्हें एक बहुत अच्छा लगा और शानदार निर्णय लेते हुए कबी दत्ता को आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण का अध्यक्ष बनाया गया।
फिरोज खान एफके ने अपने पत्र में कबी दत्ता की तारीफ करते हुए लिखा है कि वह चेयरमैन पद के लिए सबसे योग्य व्यक्ति हैं और एडीडीए के उपाध्यक्ष के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान उल्लेखनीय प्रगति लाने में उनका नेतृत्व महत्वपूर्ण रहा है। साथ ही साथ फिरोज खान ने बताया कि हम आसनसोल और दुर्गापुर के लोगों को विश्वास है कि उनकी निरंतर गतिविधियों से सकारात्मक परिणाम मिलेंगे और लोगों की सेवा के प्रति उनकी निरंतर प्रतिबद्धता रहेगी। हम लोग श्री दत्ता को बधाई देते हैं और सफल एवं प्रभावशाली कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं देते हैं!