West Bengal

हिंदी माध्यम के स्कूलों में माध्यमिक तक बांग्ला की पढ़ाई अनिवार्य हो, हिंदी भाषियों से नफरत और अपमानजनक टिप्पणी बर्दाश्त नहीं‌ :  जितेंद्र तिवारी

बंगाल मिरर, कोलकाता:  पश्चिम बंगाल भाषाई अल्पसंख्यक संघ का प्रथम राज्य कन्वेंशन रविवार को कोलकाता के बिरला म्यूजियम के सभागार में आयोजित किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में वेस्ट बंगाल लिंग्विस्टिक माइनॉरिटी एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र तिवारी उपस्थित थे वहीं इसमें राज्य के सभी 23 जिलों से प्रतिनिधि शामिल हुए इस दौरान  सर्वसम्मति से कई  प्रस्ताव पारित किए गए।


संगठन के अध्यक्ष जितेंद्र तिवारी ने कहा कि पश्चिम बंगाल के सभी हिंदी माध्यम के स्कूलों में माध्यमिक स्तर तक बांग्ला की पढ़ाई अनिवार्य की जानी चाहिए।
हिंदी भाषी लोगों से नफरत करना, उनका अपमान करना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हाल के कुछ समय से देखा जा रहा है कि हिंदी भाषाओं को टारगेट कर कुछ लोग बंगाल में नफरत फैला रहे हैं। वह नहीं भूले की बंगाल की मिट्टी पर हमारा भी उतना हक है, जितना कि उनका है। हमारे भी पूर्वजों ने अपने खून पसीने से इस मिट्टी को सींचा है। भाषा के आधार सांप्रदायिकता फैलाने वाले और भेदभाव करने वालों पर सरकार की ओर से सख्त। कारवाई होनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *