Asansol Garui River : डीएम के निर्देश पर जॉइंट इंस्पेक्शन
बंगाल मिरर, आसनसोल : Asansol Garui River : डीएम के निर्देश पर जॉइंट इंस्पेक्शन। आसनसोल शहर को दो भागों में विभक्त करनेवाली गारूई नदी अक्सर बरसात में रौद्र रूप ले लेती है। इसके कारण नदी के आसपास और शहर के निचले इलाके जलमग्न हो जाते हैं। 2021 में आई भयंकर बाढ़ को लोग भूले नहीं थे कि इस वर्ष अगस्त के शुरूआत में एक बार फिर नदी उफान पर आ गई थी। इस दौरान तीन लोगों की मौत भी हो गई। इसके बाद अब प्रशासन हरकत में आया है। डीएम पोन्नाबलम एस के निर्देश पर विभिन्न विभागों की संयुक्त टीम ने गारूई नदी का निरीक्षण किया।
इस टीम में नगरनिगम के कार्यपालक अभियंता आरके श्रीवास्तव, सिंचाई विभाग के अभियंता, डीएम और एसडीओ के प्रतिनिधि शामिल थे। टीम पहले कल्याणपुर हाउसिंग के ब्रिज के पास गई जहां एक कार बह गई थी। उसके बाद रेलपार के कसाई मोहल्ला इलाके में गई। इसके बाद अन्य क्षेत्रों का दौरा किया। इसके साथ ही लोग सवाल उठा रहे है कि दौरा तो पहले भी कई बार हो चुका है। लेकिन नदी का दायरा निर्धारित करने या इसे सफाई करने को लेकर ठोस कदम कब उठाया जायेगा। क्योंकि अतिक्रमण के कारण नदी कई जगह नाले में तब्दील हो गई है। कारखाने से लेकर मलबा सब नदी में ही फेंका जाता है।