ADPC : ट्रैफिक जागरूकता रैली को सीपी ने दिखाई हरी झंडी
बंगाल मिरर, आसनसोल : रविवार को पहले सितंबर को पुलिस डे और आसनसोल दुर्गापुर कमिश्नरेट के स्थापना दिवस पर पुलिस प्रशासन की तरफ से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस कड़ी में आज आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से लोगों को ट्रैफिक नियमों के बारे में जागरूक करने के लिए एक जागरूकता रैली निकाली गई । पुलिस कमिश्नर सुनील कुमार चौधरी, डीसीपी ट्रैफिक पीवीजी सतीश ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। सेफ ड्राइव सेव लाइफ परियोजना को लोगों तक पहुंचाने और उनको ट्रैफिक नियमों के पालन के प्रति जागरूक करने के लिए यह रैली निकाली गई ।
जिसमें पुलिस आयुक्त के ट्रैफिक विभाग के तमाम वरिष्ठ अधिकारी और अन्य कर्मचारी उपस्थित थे । यहां पर सेफ ड्राइव सेव लाइफ के साथ ही यात्री साथी नाम से दो टैब्लो निकाली गई जो आसनसोल बर्नपुर क्षेत्र में घूमेगी और लोगों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रोत्साहित करेगी।
पुलिस डे के मौके पर आज आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस कमिश्नरेट के तमाम अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए। यहां पर पुलिस की टीमों के बीच फुटबॉल मैच खेला गया। इस मौके पर यहां पुलिस कमिश्नरेट के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। पुलिस दिवस पर उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने के लिए कई पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया गया।