ASANSOL

Toto – Auto रजिस्ट्रेशन होगा पोर्टल से : डीसीपी

बंगाल मिरर, आसनसोल : Toto – Auto रजिस्ट्रेशन होगा पोर्टल से : डीसीपी। ऑटो और टोटो चालकों की   पश्चिम बंगाल में जितने भी ऑटो एवं टोटो है सभी का रजिस्ट्रेशन पोर्टल के माध्यम से होगा ।  यह जानकारी आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नर के ट्रैफिक विभाग के डीसीपी पीवीजी सतीश ने दी है।

उन्होंने कहा कि राज्य में टोटो एवं ऑटो चालकों के  रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल लॉन्च करने जा रहे हैं ,जिसके माध्यम से सभी ऑटो -टोटो जो रजिस्टर नहीं है रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे ,अब किसी भी तरह की किसी को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। वही जो रजिस्ट्रेशन नहीं करेंगे उन्हें अवैध माना जाएगा और उन पर कार्रवाई होगी। ‌

प्रशासन के इस फैसले से  टोटो चालकों में खुशी है कि उन लोगों को अब परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा ।‌तृणमूल श्रमिक परिवहन नेता राजू अहलूवालिया ने कहा कई दिनों से मांग कर रहे थे की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया का सरलीकरण किया जाए मां माटी मानुष की सरकार ने ऑटो एवं टोटो रजिस्ट्रेशन के लिए सराहनीय कदम उठाया है आशा है कि और जल्द ही समस्या दूर हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *