ASANSOL

Asansol थाना से कुछ दूरी पर मोबाइल दुकान का शटर तोड़कर चोरी

बंगाल मिरर, आसनसोल : अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए दक्षिण थाना से कुछ सौ मीटर दूर राहा लेन स्थित बैनर्जी भवन में स्थित मोबाइल दुकान मोबाइल मीडिया का शटर तोड़कर चोरी कर ली।  गुरुवार सुबह आसपास के दुकानदारों ने दुकान के मालिक को सूचना दी कि दुकान के शटर खुला  हैं। खबर मिलते ही दुकान के मालिक और कर्मचारी मौके पर पहुंचे और पाया कि शटर तोड़कर दुकान में चोरी की गई है।  घटना की जानकारी पुलिस को  दी गई। चोरी का सही आकलन  अभी तक  नहीं पाया है, लेकिन माना जा रहा है कि दुकान से कीमती मोबाइल फोन और अन्य उपकरण चोरी हुए हैं। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। सीसीटीवी खंगाला जा रहा है 

इस चोरी की घटना से स्थानीय व्यवसायियों  में चिंता  है। दुकान मालिक का कहना है कि गुरुवार को दुकान बंद रहता है। कल रात को वह ठीकठाक ही दुकान बंद कर गये थे। आज दुकानदारों ने घटना की जानकारी दी। खबर पाकर वह आये और अन्य कारोबारी भी पहुंचे। शहर में इस तरह शटर तोड़कर चोरी से इलाके के कारोबारी चिंतित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *