संपत्ति विवाद में रणक्षेत्र बना बराकर, फायरिंग का आरोप, 3 जख्मी
बंगाल मिरर, कुल्टी : पश्चिम बंगाल आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 68 स्थित कुलटी के मनबड़िया इलाके मे प्रॉपर्टी विवाद को लेकर दो पक्ष आपस मे कुछ इस कदर भीड़़ गए की मनबड़ि़या इलाका देखते ही देखते रणक्षेत्र मे तब्दील हो गया, मौके पर गोलियों की तड़तड़ाहट एक दूसरे पर तलवार और लाठियों से जानलेवा हमला लोगों के बीच भगदड़़ के माहौल ने मौके पर मौजूद लोगों के बीच ख़ौफ़ और डर का माहौल पैदा कर दिया, प्रॉपर्टी विवाद को लेकर हुई इस हिंसक झड़़प में मौके पर खड़े़ तीन आम लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनको आसनसोल जिला अस्पताल मे इलाज के लिये भर्ती कराया गया है, वहीं इलाके मे घटी इस घटना को लेकर अब भी तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है, जिसको देखते हुए मौके पर भारी संख्या मे पुलिस बल की तैनाती की गई है।
, हम बताते चलें की मनबड़िया इलाके मे अख्तर अंसारी नाम के एक व्यक्ति की पुराना घर है, जिस घर पर अख्तर एक और घर बना रहे थे, जिसका विरोध इलाके के ही रहने वाले नईम का कहना था की अख्तर के घर के बगल मे ही उनका भी घर है, अगर वह अपने घर के ऊपर एक और घर बनाते हैं, तो उनकी घर की सुंदरता ख़राब हो जाएगी, वहीं नईम का यह भी दावा था की अख्तर जिस घर के ऊपर घर बना रहे हैं उसपर उन्होने धारा 144 लगवा रखा है, ऐसे मे अख्तर अपने घर के ऊपर घर नही बना सकते, जिसको लेकर रविवार सुबह से ही दोनों पक्ष के बिच पहले मामूली कहा सुनी शुरू हुई और वह कहा सुनी देखते ही देखते हाथापाई मे तब्दील हो गई जिसके बाद देखते ही देखते पूरा इलाका रंक्षेत्र मे तब्दील हो गया गोलियों की फायरिंग एक दूसरे के ऊपर तलवार लाठी डंडो से हमले शुरू हो गए और इस घटना मे 3 आम लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, वहीं इस घटना मे पुलिस ने फिलहाल दो लोगों को गिरफ्तार किया है और मामले की जाँच मे जुट गई है।