मजार के ख़ादिमो ने दी जनाजे के नमाज के लिये जमीन
बंगाल मिरर, कुल्टी : कुल्टी विधानसभा के डिसरगढ़ मजार स्थित कब्रिस्तान कमिटी को डिसरगड़ मजार के ख़ादिम यशीन शाह, मुख़्तार शाह, अजीम शाह, जान मोहमद शाह, जमाल शाह, शहीद शाह सहित कुल तीस ख़ादिमो ने जनाजे के नमाज के लिये जमीन मुहैया करवाई है, जिसके लिये रविवार को मजार कमिटी व कब्रिस्तान कमिटी ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया, जिस कार्यक्रम मे मजार के तमाम ख़ादिमो को उन्होंने एक – एक शाल डायरी व पुष्प गुच्छ देकर सम्मनित किया, इस दौरान डिसरगड़ मजार कमिटी के सेकेट्री चाँद खान, कब्रिस्तान कमिटी के सेकेट्री फयाज कादरी ने कहा की डिसरगड़ मजार कई वर्ष पुराना एक इतिहासिक मजार है, जिस मजार की विकाश के लिये उनके दादा और परदादा ने तन -मन से सेवा दी आज उन्ही के नक़्शे कदम पर वो भी चल रहे हैं और पूरी लगन के साथ सेवा दे रहे हैं,
वहीं डिसरगड़ मजार के ख़ादिम यशीन शाह ने बताया की इस मजार की सेवा और देख रेख मे उनके दस पुश्तों ने अपनी जिंदगी गुज़ार दी आज उनको और उनकी आने वाली पीढ़ी को मजार की सेवा का मौका मिला है जो वह तहे दिल के साथ कर रहे हैं, उन्होने कहा की मजार के निकट कब्रिस्तान है, जिस कब्रिस्तान मे जनाजे की नमाज के लिये कुछ अच्छी वेवस्था नही थी, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था, जिन परेशानियों के समाधान के लिये मजार के तमाम ख़ादिमो ने जनाजे के नमाज के लिये कब्रिस्तान कमिटी को जमीन देने का फैसला लिया और उनको जमीन मुहैया करवाई, जिसका रविवार को मजार के ख़ादिम यशीन शाह के हाँथो नीव भी डाली गई, मजार के तमाम ख़ादिमो के द्वारा उठाए गए इस कदम को देखकर इलाके के लोगों के साथ -साथ कब्रिस्तान कमिटी के अध्यक्ष हाजी नदीम, सचिव फयाज कादरी, मजार कमिटी के अध्यक्ष मोहम्मद बाबर शेख, चेयरमेन अमजद अंसारी, सेकेट्री चाँद खान, सहित रिजवान हक, मोहमद मेराज, मोहमद अल्ताफ, सद्दाम अंसारी, नईयर इमाम, अमजद मंसूरी, जावेद मास्टर ने खूब सराहना की