Asansol लायंस क्लब यूथ ने 142 चश्मे निशुल्क वितरित किए
बंगाल मिरर, आसनसोल : लायंस क्लब आसनसोल यूथ ने साइट फार किड्स अभियान के तहत आसनसोल और उसके आसपास के 6 अलग-अलग स्कूलों में 142 चश्मे निशुल्क वितरित किए। संत मैरी गोरेटी प्राइमरी गर्ल्स स्कूल, सेंट ज्यूडस हाई स्कूल, सिटी मोंटेसरी स्कूल, काशीनाथ लाहिड़ी पब्लिक स्कूल, बर्नपुर करीमिया सिटी मॉडल गर्ल्स, करीमिया सिटी माडल स्कूल ब्वायज तथा हाजी कदम रसूल स्कूलके विद्यार्थियों को यह चश्मे दिये गये।
डीसी लायन इश्तियाक अख्तर के नेतृत्व में लायंस क्लब आसनसोल यूथ के सदस्य लायन बरुण,लायन आशीष, लायन दलजीत, लायन अभिक ने भी इस अभियान में सहयोग किया।
सभी स्कूलों ने इस सेवा गतिविधियों की सराहना की है और अगले वर्ष भी इसी वर्ष शुरू करने का प्रस्ताव दिया है। लायन इश्तियाक अख्तर ने सभी स्कूलों के प्रिंसिपल और टीआईसी की प्रशंसा की और उन्हें प्रमाण पत्र और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया