PANDESWAR-ANDAL

Indian Bank ने नीलाम संपत्ति को किया हैंडओवर

बंगाल मिरर, अंडाल:   आसनसोल इंडियन बैंक ने उखड़ा बाजार में मंगलवार को लॉर्ड्स इंटीरियर की संपति को बैंक से नीलामी में खरीदने वाले मैज़ुल को उक्त संपति की चाभी इंडियन बैंक के चीफ प्रबंधक प्रवीण कुमार ने सौंपी मौके पर इंडियन बैंक के  सहायक प्रबंधक शुभम बरनवाल सह सहायक शाखा प्रबंधक राजन कुमार बरनवाल रिकवरी एजेंट राजीव बनर्जी दिनेश सेन बिप्लब  अधिवक्ता संग्राम सिंह उखड़ा   थाने की प्रभारी शिवली मंडल  राजेश्वर प्रसाद उपस्थित थे ।

सनद रहे कि 2017 उखड़ा बाजार निवासी लॉर्ड्स इंटीरियर की मालकिन चंपा चक्रबर्ती ने उखड़ा इंडियन बैंक से उक्त संपति बैंक में गिरवी रखकर 35 लाख रुपया लोन लिया था जो 2024 तक 40 लाख का हो गया लेकिन लॉर्ड्स इंटीरियर ने बैंक का लोन नहीं चुकाया तब 2024 के 16 अगस्त 2024 को डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट  पश्चिम  बर्दवान के निर्देश पर बैंक ने उक्त संपति का कब्जा लिया था। 4 फरवरी 2025 को बैंक ने  उक्त संपति को नीलाम में खरीदने वाले को सौंप दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *