श्री श्री बाबा विश्वनाथ मंदिर में शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा पर 20 से 22 फरवरी तक धार्मिक आयोजन
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल नगरनिगम के वार्ड संख्या 41 में कर्मी छठ तालाब को पुनरोद्धार कर पास ही में श्री श्री बाबा विश्वनाथ मंदिर स्थापित किया गया है। इस मंदिर में शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा की जायेगी। इस उपलक्ष्य में 20 से 22 फरवरी तक त्रिदिवसीय धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। यह आयोजन मंदिर कमेटी के संस्थापक एवं पार्षद रणबीर सिंह भरारा उर्फ जीतू के नेतृत्व में किया जा रहा है।




उन्होंने बताया कि दशकों से यह तालाब बदहाल स्थिति में था। उन्होंने ने नगरनिगम से इस तालाब का पुनरोद्धार कराया। अब यह श्रद्धालु लोक आस्था के महापर्व समेत विभिन्न धार्मिक आयोजन करते हैं। साथ ही यहां शिव मंदिर स्थापित किया गया है। इसमें शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा होगी। 20 फरवरी को कलशयात्रा के साथ शुरूआत होगी। 21 को वेदीपूजन एवं अधिवास होगा। 22 फरवरी को रूद्राभिषेक, हवन एवं प्रयागराज से लाये गये जल से जलाभिषेक किया जायेगा। सभी श्रद्धालु इस धार्मिक आयोजन में शामिल होकर इसे सफल बनायें।