शिक्षा मंत्री पर हमले का जोरदार विरोध, तृणमूल ने दी चेतावनी
बंगाल मिरर, आसनसोल : कोलकाता के जादवपुर विश्वविद्यालय में शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु पर हुए हमले के विरोध में सोमवार को शिल्पांचल के विभिन्न हिस्सों में तृणमूल कांग्रेस से संबंधित शाखा संगठनों द्वारा प्रतिवाद किया गया। आसनसोल के कल्ला स्थित काजी नजरूल विश्वविद्यालय में तृणमूल छात्र परिषद, शिक्षक संगठन शिक्षा बंधु संगठन द्वारा संयुक्त रूप से विरोध प्रदर्शन किया गया। यहां तृणमूल छात्र परिषद के जिला अध्यक्ष अभिनव मुखर्जी, वेबकूपा के डा . बीरू रजक आदि थे।




उन्होंने कहा कि जादवपुर विश्वविद्यालय में जिस तरह से वाम और अति वाम छात्र संगठन के सदस्यों ने शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु पर हमला किया । उन्हें चोट पहुंचाई उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ की । उसकी जितनी निंदा की जाए कम है। टीएमसी नेतृत्व ने रोक रखा है वरना जादवपुर विश्वविद्यालय नहीं किसी भी विश्वविद्यालय या कालेज में वामपंथी संगठन का नामोनिशान नहीं रहेगा।
शाम में आसनसोल के गिरजा मोड़ से शिक्षक और अध्यापकों के संगठन द्वारा प्रतिवाद जुलूस निकाला गया। जो जीटी रोड होते हुए राहालेन स्थित टीएमसी कार्यालय तक गया। इस दौरान गांधी प्रसाद नोनिया, मुकेश झा, जदुनाथ राय समेत बड़ी संख्या में शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं अध्यापक उपस्थित थे। रानीगंज में विरोध प्रदर्शन में विधायक तापस बनर्जी, ब्लाक अध्यक्ष रूपेश यादव आदि मौजूद थे