संस्कार द्वारा रक्तदान एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
बंगाल मिरर, आसनसोल : सामाजिक संस्था संस्कार द्वारा शनिवार को गोधुली स्थित काली मंदिर प्रांगण में रक्तदान शिविर एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजित किया गया। रक्तदान शिविर में 31 युनिट रक्त संग्रह किया गया । यहां मुख्य अतिथि के तौर पर चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी और उपमेयर वसीम उल हक शामिल हुए। शिविर के दौरान 72 लोगों की नेत्र जांच कर 10 को मोतियाबिंद के लिए चुना गया। संस्कार पदाधिकारियों ने कहा संस्कार द्वारा शहर में जरूरतमंदों को भोजन कराने के लिए तीन केंद्रों का संचालन किया जाता है। जहां बहुत ही न्यूनतम शुल्क पर 200 जरूरतमंदों को रोजाना भोजन उपलब्ध कराया जाता है। अतिथियों ने संस्कार द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना की।




इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे अध्यक्ष अबिनाश उपाध्याय, सचिव अंकित खेतान, कोषाध्यक्ष मयंक लाडसारिया, डा.नवारूण गुहाठाकुरता, कार्यकारणी अध्यक्ष सतीश सेठ,एल.पी. गुप्ता,नन्द किशोर अग्रवाल,ल मुकेश तोदी, शंकर शर्मा, अरूण अग्रवाल, अनुप चौधरी, अरविन्द साव, विवेक वर्णवाल, पूजा उपाध्याय, मोना खंडेलवाल, आदि सदस्य उपस्थित थें ।
